लखनऊ: कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश के निषाद कश्यप बिंद प्रजापति समाज के लोगों ने आज सम्मेलन करके प्रदेश में 30 सालों से उत्तर प्रदेश की सरकारों द्वारा उनके साथ वादाखिलाफी और नाइंसाफी के खिलाफ एक लामबंद आंदोलन छेड़ने की वकालत की तथा कांग्रेस पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस के साथ मिलकर अपने सामाजिक आर्थिक और आर्थिक न्याय की लड़ाई लड़ने का वादा किया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार लल्लू जी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी , श्री बाल कृष्ण चौहान पूर्व सांसद , श्री राकेश सचान पूर्व सांसद ,श्री राजाराम पाल पूर्व सांसद , श्री देवेंद्र निषाद उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग , श्री देवेंद्र निषाद प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी , श्री जयभगवान कश्यप प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग विभाग ,
श्री तूफानी सरोज राष्ट्रीय सचिव फिशरमैन कांग्रेस, श्री राम गणेश प्रजापति उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग, श्री नंदलाल चौहान उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग, श्री ओम प्रकाश ठाकुर उपाध्यक्ष टावर विभाग, श्री इरफान कुरैशी उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग,
पूजा वर्मा उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग, श्री नंदलाल चौहान महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सम्मेलन में भाग लेकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।