देवरिया: उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवंर पंकज ने बताया है कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2021 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावे व आपत्तियों के निस्तारणोपरान्त एकीकृत मूल निर्वाचक नामावली 2021 का अन्तिम प्रकाश आज 15 जनवरी को कर दिया गया है। यह प्रकाशन जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभाओं के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर किया गया है।
उन्होने यह भी बताया है कि सर्विस मतदाताओ के निर्वाचक नामावली का भी अन्तिम प्रकाशन भी किया गया है। उक्त इन सभी निर्वाचक नामावलियों की एक प्रति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में जन सामान्य के निरीक्षण हेतु उपलब्ध है, जिसे कार्यालय से सम्पर्क कर देखा जा सकता है।
उत्तरप्रदेश देवरिया ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation