भुनवेश्वर: ओडिशा में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को शादी समारोह में भाग लेने के लिए सिर्फ 200 लोगों की ही अनुमति दी है। सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक इन 200 लोगों में दूल्हा, दुल्हन, पुजारी, दोस्त, रिश्तेदार, बैंड पार्टी के सदस्य, लाइट और साउंड सिस्टम आदि शामिल हैं। वहीं इस दौरान मास्क के साथ-साथ शारीरिक दूरी और सैनिटाइजर का उपयोग करना शामिल है।