नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौर में देश के अंदर बर्ड फ्लू ने भी अपने पैर पसार लिए हैं। बर्ड फ्लू का गहराता संकट केंद्र और राज्यों की सरकारों के लिए नई चुनौती साबित हो रहा है। बुधवार को केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी कर पक्षियों की संदिग्ध मौत पर नजर रखने को कहा था। इस एडवाइजरी के बाद राज्य सरकारों ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में मुर्गी पालन व्यवसाय को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम बर्ड फ्लू पर नजर रखे हुए हैं। हमने दक्षिणी राज्यों से लेकर एमपी तक में अगले 10 दिनों तक चिकन की सप्लाई पर रोक लगा दी है। हम सावधानी बरत रहे हैं। आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अधिकारियों के संग एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई थी, जिसमें ये फैसला लिया गया था।