बिसौली: आज दिनांक 29 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी के 136 बे स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित पदयात्रा का शुभारंभ कांग्रेस के जनप्रिय जिला अध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह जी के नेतृत्व में बिसौली ब्लाक की ग्राम पंचायत फतेहपुर बीरमपुर से आरंभ होकर सिद्धपुर कैथौली अडूपुरा दिलवारी मुड़िया धुरेकी पदयात्रा का समापन किया गया।
जिसमें अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष सुशीला कोरी नेकी संचालन जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव ने किया। जिस में मौजूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य गौरव सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस सफी अहमद,
जिला सचिव बीरबल कोरी, सीएल वर्मा, एडवोकेट सतानंद पाल, शशिकांत शर्मा, सौदान सिंह यादव, श्री पाल मुकेश यादव, सानू नरेश पाल यादव वीरेंद्र पाल आदी कांग्रेसी जन मौजूद रहे।