नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से पंजाब-हरियाणा के किसानों का प्रदर्शन जारी है। सरकार ने किसानों के साथ कई दौर की वार्ता की लेकिन कोई हल नहीं निकला। इस आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भी अहम भूमिका निभा रहा है। इस बीच शनिवार को किसी शख्स ने BKU नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस के पास इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है।
BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत के सहायक अर्जनु बालियान के मुताबिक उनके पास बिहार से एक फोन आया था। जैसे ही टिकैत ने फोन उठाया वैसे ही दूसरे तरफ से शख्स ने पूछा कि हथियारों की जरूरत है क्या? बताओ कितने हथियार भिजवाने हैं? तुम्हें मारने का प्लान है। इसके बाद अर्जुन बालियान शिकायत लेकर कौशांबी थाने पहुंचे और घटना को बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। सीओ इंदिरापुरम के मुताबिक आरोपी की पकड़ के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है।
हाल ही में कुछ लोगों ने नए कानूनों का समर्थन किया था। जिस पर राकेश टिकैत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नए कृषि बिलों को समर्थन देने वाले लोग पैसे देकर लाए गए थे। चार हजार के अलावा इन किसानों को शराब की बोतलों का भी वादा किया गया था। उनको सही जानकारी भी नहीं दी गई थी कि कहां जा रहे हैं। रास्ते में उनको बैनर थमा दिए गए और बीजेपी कार्यालय में ही उनके खाने का इंतजाम हुआ।