bigg boss ott 2 winner elvish yadav holds trophy and wins 25 lakh prize rao sahab created history youtuber photos videos viral slt

 58 दिन का रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’, अब खत्म हो चुका है. जिस पल का फैंस इंतजार कर रहे थे, वो घड़ी भी आ गई. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब अपने नाम कर लिया है. यूट्यूबर को उनके चाहने वालों ने भर-भरकर वोट कर विनर बना दिया. रियालिटी शो के होस्ट सलमान खान ने ये अनाउंसमेंट की. एल्विश यादव को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये भी मिले. वहीं अभिषेक मल्हान पहले रनरअप और मनीषा रानी दूसरी रनरअप बनी. बता दें कि राव साहब ऐसे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने ये खिताब जीता और इतिहास रच दिया.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in