58 दिन का रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’, अब खत्म हो चुका है. जिस पल का फैंस इंतजार कर रहे थे, वो घड़ी भी आ गई. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब अपने नाम कर लिया है. यूट्यूबर को उनके चाहने वालों ने भर-भरकर वोट कर विनर बना दिया. रियालिटी शो के होस्ट सलमान खान ने ये अनाउंसमेंट की. एल्विश यादव को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये भी मिले. वहीं अभिषेक मल्हान पहले रनरअप और मनीषा रानी दूसरी रनरअप बनी. बता दें कि राव साहब ऐसे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने ये खिताब जीता और इतिहास रच दिया.