Breaking News: गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में राहुल गांधी ने टेका माथा, अब रोजा शरीफ जाएंगे

गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में राहुल गांधी ने टेका माथा, अब रोजा शरीफ जाएंगे

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई. इससे पहले, पार्टी सांसद राहुल गांधी सुबह फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका. इस दौरान उन्होंने लाल रंग की पगड़ी पहन हुआ था.

RRR मूवी के गाने को बेस्ट ओरिजिनल साॅन्ग अवार्ड

RRR मूवी के गाने ‘नातु-नातु’ ने GoldenGlobes 2023 बेस्ट ओरिजिनल साॅन्ग का अवार्ड जीता है. फिल्म के म्यूजिक कंपोजर एमएम केरावनी अवार्ड के साथ नजर आये हैं.

एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने के आरोपी की जमानत पर सुनवाई

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. घटना के सामने आने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी.

उत्तराखंड में आज गिराये जायेंगे घर और मकान

उत्तराखंड के जोशीमठ में आज असुरक्षित भवनों को गिराया जायेगा. कल यहकार्रवाई नहीं हो पायी थी क्योंकि लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in