mohan bhagwat says if india wants to be like china america then development will stop zzz

RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि अगर भारत चीन या अमेरिका जैसा बनने की कोशिश करता है तो भारत का खुद का विकास नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत का विकास उसकी दृष्टि, परिस्थितियों, लोगों की आकांक्षाओं, परंपरा, संस्कृति और दुनिया और जीवन के बारे में विचारों के आधार पर होगा. बता दें कि आरएसएस प्रमुख मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे. भागवत ने यह भी कहा कि यदि धर्म मनुष्य को समृद्ध और सुखी बनाता है, लेकिन प्रकृति को नष्ट करता है, तो उसे धर्म नहीं कहा जा सकता.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in