हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर सीनापाली में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन, शिविर में 225 लोगों ने कराया उपचार 

देवभोग: हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मुड़ागाँव एवं सीनापाली के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि बीएमओ सुनील रेड्डी,अध्यक्षता सरपंच श्रीमती बिंदिया सुधीर अग्रवाल ने किया ।जिसमें मुड़ागाँव , गिरसुल, बाड़ीगाँव, बरकानी, कैटपदर, घुमरगुड़ा,एवं सिनापाली गाँव के साथ -साथ आसपास के लोगो ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुँच शिविर का लाभ उठाया। सुबह से शाम तक लोगो ने मलेरिया,खून जाँच,शुगर,बीपी,का जाँच कराया,डॉ अजित पटेल के द्वारा लोगो को उपचार किया गया, लोगो को स्टाफ के द्वारा दवाई वितरण किया गया। समस्त स्टाफ सेक्टर मुड़ागाँव के द्वारा लोगो को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई, साथ ही आभा कार्ड की जानकारी लोगो को दी और बनाई गई, बी एम ओ सुनील रेड्डी के द्वारा फाइलेरिया संबंधित जानकारी लोगो को दी गई आगे भी स्वास्थ्य मेला लगाने की बात कही ,बीएमओ सुनील रेड्डी ने सभी सहयोगी ग्रामवासियों के साथ -साथ सभी स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए,कहा कि आज आप सभी के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन बेहतर एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम में HWC मुडागांव प्रभारी सीएचओ सुश्री युगेश्वरी मरकाम एवं HWC सीनापाली प्रभारी सीएचओ सुश्री प्रियंका सिन्हा ,डॉ अजित पटेल,लैब टेक्नीशियन अजित ठाकुर, एवं,सेक्टर सुपरवाइजर सत्यनारायण गोपाल सूर्यवंशी के साथ सेक्टर मुडागाव के समस्त आरएचओ , सीएचओ, मितानिन,एमटी,शामिल रहे।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in