ECoR ने जारी की ट्रेनों की नई समय सारिणी, देखें 1 अक्‍टूबर से किन ट्रेनों का बदलेगा समय

भुवनेश्वर: ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. ईसीओआर ने शुक्रवार को कहा कि नया रेलवे टाइम टेबल 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा. ईसीओआर की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों का विस्तार किया गया है. नई ट्रेन सेवाओं की समय सारणी को भी इस सूची में शामिल किया गया है.

कई ट्रेनों के समय में भी किया गया बदलाव

ईसीओआर ने बताया कि विभिन्न मूल स्टेशनों पर पहले निर्धारित समय की तुलना में 47 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. ट्रेनों के सुचारू संचालन को देखते हुए समय समायोजन के लिए विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है.

इन 10 ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव

– 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस का समय पुरी, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर और कटक में बदला गया.

– 18304 पुरी-संबलपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस पुरी, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, नराज, ढेंकनाल, अंगुल और संबलपुर में बदला गया.

– 20815/20816 टाटा-विशाखापत्तनम-टाटा एक्सप्रेस टाटा, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, विजयनगरम और विशाखापत्तनम में बदला गया.

– 18518 विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस विशाखापत्तनम, महासमुंद, लखोली, रायपुर, बिलासपुर और कोरबा में बदला गया.

– 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस भुवनेश्वर, विजयनगरम, रायगडा, दमनजोडी, कोरापुट, जयपुर और जगदलपुर में बदला गया.

– 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस पुरी-खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, तालचर और अंगुल में; 18529 दुर्ग-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दुर्ग, विजयनगरम, कोट्टावलसा, सिंहाचलम और विशाखापत्तनम में बदला गया.

– पारादीप, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर, विजयनगरम और विशाखापत्तनम में 22809 पारादीप-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और दुव्वाडा, विशाखापत्तनम, विजयनगरम, बोब्बिली, पार्वतीपुरम, पार्वतीपुरम टाउन और रायगडा में 17243 गुंटूर-रायगडा एक्सप्रेस को बदल दिया गया है.

– इसके अलावा दोनों दिशाओं से पुरी-खुर्दा रोड-पुरी पैसेंजर स्पेशल के समय में बदलाव किया गया है.

ट्रेन के समय में समायोजन

13 ट्रेनों के समय को मूल स्टेशनों से गंतव्य स्टेशनों तक समायोजित किया गया है. 20895 रामेश्वरम-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 18423 भुवनेश्वर-नयागढ़ टाउन एक्सप्रेस, 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस, 22809 पारादीप-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 22810 नांदेड़-संबलपुर एक्सप्रेस का समय बदला गया है. तिरुपति एक्सप्रेस, 12875 पुरी-आनंद विहार नीलाचल एक्सप्रेस, 20815 टाटा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 22879 भुवनेश्वर-तिरुपति एक्सप्रेस, 22859 पुरी-चेन्नई एक्सप्रेस और 12278 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस को कम से कम 5 मिनट और अधिकतम 25 मिनट का समायोजन किया गया है. कुछ स्टेशनों पर उपरोक्त ट्रेनों के समय को पूर्व निर्धारित समय से पहले और बाद में बदल दिया गया है.

कुछ ट्रेनों के समय में फेरबदल

25 ट्रेनों का समय प्रारंभिक स्टेशनों से गंतव्य स्टेशनों तक न्यूनतम 05 मिनट और अधिकतम 55 मिनट तेज किया गया है. ये ट्रेनें हैं, 18567 विशाखापत्तनम-कोल्लम एक्सप्रेस, 12277 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस, 22834 एसएमवीटी, बेंगलुरु-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस, 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 22836 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस, 20816 विशाखापत्तनम-टाटा एक्सप्रेस , 18424 नयागढ़ टाउन-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 18529 दुर्ग-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 20804 गांधीधाम-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस, 18304 पुरी-संबलपुर इंटर सिटी, 12896 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस, 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस, 12832 भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस , 20861 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 18518 विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस, 12882 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस, 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस, 12888 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस, 12831 धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस, 12846 एसएमवीटी, बेंगलुरु-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस.

नई ट्रेनों के बारे में जानें

तीन जोड़ी ट्रेनें निकट अतीत में शुरू की गई हैं और उन्हें नई समय सारणी में शामिल किया गया है. ये ट्रेनें हैं, 58437/58438 (08423/08424) पुरी-नुआगांव रोड-पुरी पैसेंजर स्पेशल, 22861/22862 हावड़ा-कांताबंजी-हावड़ा एक्सप्रेस और 22305/22306 जसीडिह-बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस बरास्ता भद्रक, भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम. कुछ स्टेशनों पर उपरोक्त ट्रेनों के समय को पूर्व निर्धारित समय से पहले और बाद में बदल दिया गया है.

प्रारंभिक स्टेशनों से प्रस्थान समय में परिवर्तन

20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, 18304 पुरी-संबलपुर इंटर सिटी, 12896/22836/12882 और 12888 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. 15643 पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस, 20861 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, 12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस, 22202 पुरी-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन पुरी से आरंभिक स्टेशनों से बदला गया है. 22882 भुवनेश्वर-पुणे एक्सप्रेस, 18423 भुवनेश्वर-नयागढ़ टाउन एक्सप्रेस भुवनेश्वर से और 22809 पारादीप-विशाखापत्तनम के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in