कृषि मंत्री ने किया बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के 45वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन

पटना (रामजी प्रसाद): माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आज बामेती, पटना में के सभागार में आयोजित बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के 45वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उन्होंने निगम के सर्वश्रेष्ठ बीज उत्पादक किसान श्री रामाधार सिंह, औरंगाबाद को प्रथम पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ बीज वितरक का प्रथम पुरस्कार श्री कामेश्वर राय, मे॰ पूर्वांचल एग्रोसीड, गोपालगंज को प्रथम पुरस्कार तथा होम डिलीवरी के लिए बीज विक्रेता श्री संदीप सिंह, मे॰ के॰पी॰एस॰ टेªडर्स, गया को प्रथम पुरस्कार दिया गया। खरीफ 2022 में सबसे कम समय में जिलों के लिए आवंटित बीज वितरण हेतु माननीय मंत्री द्वारा तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी, गोपालगंज श्री वेद नारायण सिंह को प्रथम पुरस्कार, श्री चंद्रदेव प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण को द्वितीय पुरस्कार तथा श्री मनोज कुमार, तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी, भोजपुर (आरा) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही, खरीफ में बीेजों की सबसे अधिक होम डिलीवरी हेतु श्री सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, गया को प्रथम पुरस्कार, श्री लक्ष्मण प्रसाद तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा को द्वितीय पुरस्कार तथा श्री संजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जहानाबाद को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त खरीफ में बायोमैट्रिक पद्धति के माध्यम से हेतु श्री अनिल कुमार यादव, तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी, सीतामढ़ी को प्रथम पुरस्कार, श्री अरविन्द कुमार झा, तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी, वैशाली को द्वितीय पुरस्कार तथा श्री वेद नारायण सिंह, तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी, गोपालगंज को तृतीय पुरस्कार दिया गया।


माननीय मंत्री ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि कई उतार-चढाव के बाद विगत वर्षों में बिहार राज्य बीज निगम के बीज उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन क्षमता में वृद्धि हुई है। निगम द्वारा विगत वर्षों में कई उपलब्धियाँ हासिल की गई है, जिसमें बीज की गुणवत्ता का आई॰एस॰ओ॰ प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करना एवं किसानों के घर बीज पहुँचाने की होम डिलिवरी सेवा विशेष रूप से उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि निगम ज्यादा-से-ज्यादा किसानों को बीज उत्पादन से जोड़ने हेतु कार्य योजना पर कार्य कर रहा है, अब तक 2,833 किसान निगम से बीज उत्पादन हेतु पंजीकृत हो चुके हैं। किसानों से क्रय किये गये बीजों की राशि का ससमय भुगतान सुनिश्चित करने हेतु प्राप्त बीजों के आॅनलाईन ऐप के माध्यम से सत्यापन एवं राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे भुगतान की केन्द्रीयकृत व्यवस्था की गई है।


उन्होंने बताया कि बिहार राज्य बीज निगम द्वारा वर्ष 2022-23 में लगभग 3.00 लाख क्विं॰ बीजों का संग्रहण संभावित है। खरीफ 2022 में निगम द्वारा सबसे अधिक रिकाॅर्ड 93,547.65 क्विं॰ धान बीज की बिक्री की गई है। खरीफ 2022 में कुल 4,87,275 किसानों के बीच 94,432.91 क्विं॰ विभिन्न फसलों के बीज का वितरण किया गया है, जिसमें से 96,179 किसानों को 18,493.28 क्विं॰ बीज का होम डिलीवरी किया गया है। निगम द्वारा उत्पादित बीजों के विपणन के चैनल को प्रखंड स्तर तक सुदृढ करने की व्यवस्था के तहत आवेदन प्राप्त करने एवं निष्पादन की आॅनलाईन पारदर्शी प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके परिणामस्वरूप निगम के अधिकृत बीज विक्रेता की संख्या 550 तक पहुँच चुकी है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा बीज प्रतिस्पर्धा को देखते हुए बीज विपणन को सुदृढ करने हेतु बीजों के पैकिंग में सुधार के साथ छोटे बैग साईज में बीज विपणन को बढ़ावा दिया जा रहा है। विभागीय योजनाओं के अतिरिक्त खुले बाजार में बीज बिक्री की शुरूआत खरीफ 2022 से की गई है। इसे और विस्तारित करने की आवश्यकता है, ताकि राज्य की जलवायु परिवेश में उत्पादित बीज का ज्यादा-से-ज्यादा उपयोग राज्य के किसान कर सके।


श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में कुदरा में बने नये गोदाम में 8 टन प्रतिघंटा (टी॰पी॰एच॰) क्षमता के प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने का कार्य चल रहा है। उन्होंने निदेश दिया कि इसे रबी फसलों के बीज प्रसंस्करण के पूर्व क्रियाशील किया जाये। बीज भंडारण एवं गोदामों का मानक के अनुरूप नवीकरण मरम्मत्ति कर सुदृढीकरण किया गया है। पर्यावरण संरक्षण को अक्षुण्ण रखने के लिए सभी प्रसंस्करण केन्द्रों पर पौधरोपण किया गया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि बिहार राज्य बीज निगम राज्य के किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज, उचित मूल्य पर ससमय उपलब्ध कराने के महती कार्य को और अधिक जिम्मेवारी के साथ पूरा करेगा। इस अवसर पर कृषि विभाग के विशेष सचिव श्री रवीन्द्र नाथ राय एवं श्री विजय कुमार, कृषि निदेशक-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम डाॅ॰ आदित्य प्रकाश, निदेशक उद्यान श्री नन्द किशोर, निदेशक, बामेती श्री आभांशु सी॰ जैन सहित विभागीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in