मुबंई (सुरेश यादव): मायानगरी मुबंई, नवी मुंबई, थाणे, रायगड, पालघर , नाशिक मे पिछले बीस वर्षो से लगातार यादव समाज को संगठित करने और समाज के रचनात्मक कार्य को अनवरत चलाए रखने की जो मुहिम चल रही है उसका शत प्रतिशत श्रेय उत्तर यादव युवा संघ को जाता है। मायानगरी का एक मात्र स्वाजातीय संगठन है जो स्वाजातीय बंधुओ को लगातार संगठित करने, जागरूक करने का काम कर रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह संगठन तो आर्थिक रुप से गरीब है ही इस संगठन से जुड़े अधिकतर लोग भी आर्थिक रुप से कमजोर नौकरी पेशा या फिर छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले लोग है। फिर अपने कीमती समय मे से थोड़ा समय और अपनी मेहनत की कमाई का यथाशक्ति आर्थिक सहयोग देकर समाज के नवनिर्माण के लिए उत्तर यादव युवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी अमरजीत यादव द्वारा शुरू किए गए इस अभियान को बुलंदी की ओर ले जाने का भागीरथ प्रयास कर रहे है। जो सराहनीय, काबिलेतारीफ और प्रशंसनीय है।