देवरिया (आशुतोष यादव): आज दिनांक 08.07.2022 को जनपद देवरिया के पुलिस लाइन परिसर में स्थित प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी देवरिया श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री कुंवर पंकज, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सोनकर, समस्त उप जिलाधिकारी देवरिया, समस्त क्षेत्राधिकारी देवरिया की उपस्थिति में जनपद-देवरिया के प्रत्येक थाना क्षेत्र के सभी इमाम, मुतवल्ली और समस्त महत्वपूर्ण हिन्दू-मुस्लिम समितियों के प्रबन्धक व अध्यक्ष एवं क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर आगामी त्यौहार बकरीद आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के दृष्टिगत गोष्ठी किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी देवरिया एवं पुलिस पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा आगामी त्यौहार बकरीद पर आपसी सौहार्द बनाये रखने एवं शान्ति पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने हेतु लोगो से अपील की गयी। इसके पश्चात वहॉ उपस्थित विशिष्टजनों द्वारा आगामी त्यौहार बकरीद की तैयारियों पर दिये गये सुझाव पर भी चर्चा करते हुए संबन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये गये।