एनएसयूआई देवभोग कार्यकर्ताओं का एक सराहनीय कार्य घर-घर जाकर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं बांटा उत्तरपुस्तिकाएं साथ में दी परीक्षा संबंधी टिप्स
रायपुर/देबभोग: आगामी 25 सितम्बर से होने वाली परशुविवि परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को स्वयं A4 साइज का उत्तर पुस्तिका का इस्तेमाल करना है। लॉकडाउन व संकटकाल में परीक्षार्थी परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के लिए परेशान हैं।
इस संबंध में एनएसयूआई देवभोग के कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंद छात्र छात्राओं को उत्तर पुस्तिका बांटा गया साथ ही परीक्षार्थी को परीक्षा संबंधी टिप्स की जानकारी दी गई।
इस छात्र हित सराहनीय कार्य के लिए एनएसयूआई देवभोग के ब्लॉक अध्यक्ष महेश कुमार नागेश उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह सिन्हा, कोषाध्यक्ष ऋषिकेश बीसी, ब्लाक महासचिव युवराज मांझी, एनएसयूआई कार्यकर्ता छायासंत बिसी,
पंकज बीसी, प्रेम नागेश प्रेम नायक, रूपचंद नागेश, गुलाबचंद माझी, जन्मजय नागेश, तपेश्वर नायक, तिरन नायक, तीरनाथ नायक एवं समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ताए उपस्थित थे।
छततीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation