श्योपुर: जीआईजेड डब्ल्यू एच एच और महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा एवं पोषण विविधता कोविड-19 राहत कार्यक्रम के अंतर्गत शिवपुर जिले के 4000 प्रवासी मजदूर परिवारों के घर लगाई जा रही हैं पोषण बाड़ी। जिसमें 5 फलदार पौधे और 10 प्रकार के सब्जियों के बीज दिए जा रहे हैं। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सहयोग तथा उनके परिवार के पोषण के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा। क्योंकि लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार सही से नहीं चल पा रहा है। जिससे खाद्य उपलब्धता और पोषण में विविधता की कमी को देखते हुए महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा उनके लिए घर-घर पोषण बाड़ी अभियान चलाया जा रहा हैं।
इससे पहले 2017 में ग्राम पंचायत हीरापुर में सुशीला बाई के घर में महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा स्थापित पोषण बाड़ी जिसमें अमरूद पपीता के पौधों में फल आने लगे हैं। जिसे पूरा परिवार उसका सेवन कर रहा है। और सब्जियां ऊगा कर अपने परिवार के पोषण स्तर को बढ़ाने में सुशीलाबाई का काफी योगदान रहा है।
ब्लॉक समन्वयक राधावल्लभ जांगिड़ द्वारा सुशीला भाई की पोषण बाड़ी का भ्रमण करके पोषण बाड़ी के महत्व उसकी उपयोगिता को लेकर सुशीलाबाई से चर्चा के दौरान सुशीला बाई ने पोषण बाड़ी के अनुभव साझा किये।
मध्यप्रदेश श्योपुर संवादाता आनंद सिंह यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation