पटना: कृषि व्यवस्था के निगमीकरण, मंडी खरीद की समाप्ति, न्यूनतम समर्थन मूल्य का खात्मा तथा किसानों को बाजार के भरोसे छोड़ने के विधायक के गैर जनतांत्रिक ढंग से पारित होने के खिलाफ किसान संघर्ष समिति समन्वय समिति की बिहार इकाई की ओर से 25 सितंबर को अखिल भारतीय के आवाहन पर बिहार में चक्का जाम एवं प्रतिरोध मार्च दिल का दहन परिवहन यातायात को ठप करने के लिए किसानों को बड़ी संख्या में इस देशव्यापी संघर्ष में शामिल होने का अनुरोध किया है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation