पटना (रामजी प्रसाद): विजापत मुबारकपुर पश्चिम स्थित सूबेदार स्व. लक्ष्मण यादव की स्मृति में नेशनल एक्स र्सविसमेन को-ऑडिनेशन कमिटी रजि. बिहार यूनिट के तत्वावधान में प्रार्थना सभा प्रदेश अध्यक्ष पेटी ऑफिसर अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुई. र्सव प्रथम उनके तस्वीर के समक्ष कैंडिल उनके जेष्ट पुत्र र्पूव हवलदार दीपक कुमार यादव द्वारा प्रज्वलित किया गया,तदोपरांत दो मीनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति हेतु उपस्थित सभा सदों ने ईश्वर से प्रार्थना किया.
आगे बताते चलें प्रार्थना सभा के बाद बिहार यूनिट द्वारा श्री दीपक जी को शौल भेंट किया गया और कहा गया कि इस शौल में दोनों भाईयों और परिवार की प्रतिष्ठा को समेटे रखना है. यह चादर नहीं स्व. लक्ष्मण यादव की प्रतिष्ठा और उनके द्वारा अर्जित ख्याति का प्रतीक है, अब आपको उनके कायम रिश्ते /भाई चारा को सम्भाले रहना है. स्वर्गीय लक्ष्मण यादव मुल रूप से लक्ष्मणपुर बाथे अरवल निवासी थे.कार्यक्रम को आगे बढाते हुऐ,ब्रिगेडियर प्रवीन कुमार सहित श्री आर डी सिंह कर्नल, प्रदेश अध्यक्ष पेटी आफिस अशोक कुमार सिंह,श्री लाल बहादुर सिंह, श्री प्रकाश साह, श्री राजपति सिंह, श्री नीरज कुमार अत्रि, श्री उपेंद्र कुमार,श्री सुधीर कुमार श्री आर के केशव, अधिवक्ता रणविजय कुमार सिंह,श् श्री हरेंद्र सिंह,श्री विमल कुमार , सूबेदार मेजर अनिल कुमार सिंह ने फूलमाला सहित पुष्पगुच्छा उनके तस्वीर पर चढा कर भाव भिन्न श्रद्धांजलि अर्पित किया.
स्व लक्ष्मण यादव की सबसे बडी खुबी रही वे जिस तरह लोग मुर्दे इंसान को कंधा देना पुणय समझते हैं ,ठीक उसी तरह स्व यादव जिंदा इंसान का सहारा बनना पुणय समझते थे. बिहार यूनिट और राजद सैनिक प्रकोष्ठ बिहार ने अपना एक मजबूत स्तंभ खो दिया है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है . प्रार्थना सभा के बाद उनके स्मृति में भोज की भी व्योस्था की गई थी, इस आयोजन में सैकडो शुभ चिंतकों ने शिरकत किया.