अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन व भठ्ठियां नष्ट

देवरिया (आशुतोष यादव): श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद देवरिया के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद देवरिया को कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 14.03.2022 को आगामी होली पर्व को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अवैध मदिरा निष्कर्षण के विरूद्ध थाना महुआडीह के हेतिमपुर चौकी क्षेत्र के गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग का व्यापक संयुक्त अभियान क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चलाया गया । अभियान के दौरान नदी के किनारे शराब बनाने वाली 20 भट्ठीयों को नष्ट किया गया साथ ही नदी के कछारी क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया । तलाशी अभियान में संयुक्त टीम द्वारा फावड़े एवं रम्मों की सहायता से पोली जमीन की खुदाई की गयी तो जमीन में छुपा कर रखी गयी लहन, जो प्लास्टिक की मोटी पन्नियों, कनस्तरों एवं प्लास्टिक के बड़े ड्रमों में इकट्ठा की गयी थी, भारी मात्रा में बरामद की गयी । तलाशी अभियान के दौरान अवैध शराब बनाने हेतु प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री यूरिया, नौशादर व भट्टी जलाने हेतु प्रयोग में लाये जाने वाला कोयला जो नदी के किनारे झाड़ियों में छुपा कर रखा गया था, भारी मात्रा में बरामद हुआ । मौके पर करीब 80 कुन्तल लहन नष्ट किया गया एवं शराब बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले सामग्री को तोड़ा गया तथा यूरिया व नौशादर को जमीन में गड्ढा खोदकर गड़वाया गया । इस अभियान में थानाध्यक्ष महुआडीह विपिन मलिक, चौकी प्रभारी हेतिमपुर उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रधान, उ0नि0 दिनेश मौर्या, आबकारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार सिंह, का0 श्रवण गिरी, का0 चन्दन गुप्ता, का0 आशीष यादव, आबकारी आरक्षी विनय कुमार, आबकारी आरक्षी योगेश सिंह, आबकारी आरक्षी पंकज चौधरी मौजूद रहे ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in