मतगणना के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर पुलिस की अचूक सुरक्षा व्यवस्था

अर्द्धसैनिक बलो की लगेगी 03 कम्पनी 02 प्लाटून, जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ शामिल

देवरिया (आशुतोष यादव): 10 मार्च को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना के अवसर पर मतगणना स्थल महराजा अग्रसेन इण्टर कॉलेज देवरिया एवं डी0एस0एस0 विद्यालय देवरिया में होने वाली मतगणना के अवसर पर सुरक्षा एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन में क्षेत्र में 21 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों, उप निरीक्षक 120, मुख्य आरक्षी/आरक्षी 1150, महिला आरक्षी 250, होमगार्ड 531, ट्रैफिक पुलिस 30, पीएसी 06 सेक्शन एव ंबीएसएफ की 03 कम्पनी व सीआरपीएफ की 02 प्लाटून की ड्यूटी लगायी गयी है।

जिसके संबन्ध में आज दिनांक 09.03.2022 को जिलाधिकारी देवरिया श्री आशुतोष निरंजन व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा पुलिस लाईन के प्रेक्षा गृह में ब्रिफिंग करते हुए वहां उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिये गये।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in