नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी, दो मिक्सर मशीन व दो हाईवा वाहनों को आग से राख कर दिया

उत्तर बस्तर कांकेर: अंदुरुनी क्षेत्रो में चल रहे सड़क निर्माण को लेकर नक्सली एक बार फिर दहशत पैदा करने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी, दो मिक्सर मशीन व दो हाईवा वाहनों को आग के हवाले किया है व बैनर के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य को अंजाम देने वाले ठेकेदार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से लगभग 22 किमी दूरी ग्राम कलमुचे का है जहाँ नक्सलियों द्वारा वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना के बाद नक्सलियों द्वारा आस पास में भारी मात्रा में बैनर भी लगाये गये है जिसमें उन्होंने सड़क निर्माण कार्य का विरोध जताया है। इरादहा, कलमुचे, मर्रापी, उसेली सड़क निर्माण कार्य को जनता के बिना अनुमति अंजाम देने का विरोध जताया है। ग्राम कलमुचे में एक जेसीबी दो हाईवा दो मिक्सर मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर बैनर लगा सड़क निर्माण कार्य को बंद करने व ठेकेदार को मौत की सजा देने की धमकी भी दी गई है। वाहनों में आगजनी की घटना को अलग अलग दो जगहो पर अंजाम दिया गया है एक गांव में बस्ती के अंदर एक जेसीबी और दो मिक्सर मशीन में आगजनी की गई हैं और दूसरी घटना एक से डेढ़ किलोमीटर के बीच में दो हाईवा को आग के हवाले किया हैं। अलग-अलग जगहों में आगजनी की घटना को अंजाम देने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सली दो ग्रुप में बंट कर घटना को अंजाम दिए है। इस सबन्ध में एएसपी गोरख नाथ बघेल ने घटना की पुष्टी की व उन्होंने बताया कि डीआरजी व कोतवाली की टीम घटना की मुआवयना के लिये निकले है।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in