अजमेर: ग्राम अड़बड़, तहसील सरबाड, अजमेर, राजस्थान यादव वैवाहिक समारोह की तैयारी सुरु हो गई है । दिनांक 04 मार्च को यादव युवक युवतियों की सामूहिक शादी का आयोजन हर बर्ष होता आ रहा है । यादव समाज निःशुल्क वैवाहिक संबंध बनाते हैं । इस कार्यक्रम की भव्य आयोजन की तैयारी की गई है । कई प्रान्तों से यादव समाज के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होते हैं ।
झारखण्ड से चंद्रदेव गोप, छत्तीसगढ़ से अजय गोपाल, बिहार से श्यामनंदन कुमार यादव शामिल होने के लिए पहुँच चुके हैं । इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात किया और इलाके की जानकारी लिया । मौके पर समारोह के आयोजक जीएल यादव, उमराव सिंह यादव, चौधरी रामकुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।