गोरखपुर/देवरिया (आशुतोष यादव): कहते हैं 10 मार्च के बाद हम गर्मी निकालेंगे और हम कहते हैं 10 मार्च के बाद युवाओं के लिए भर्ती निकालेंगे। पांच चरणों के चुनाव होने के बाद उनकी गर्मी धीरे-धीरे ठंडा होने लगी है और 10 तारीख को वह पूरी तरह से बर्फ बन जाएंगे। वे केवल मार्च तक फ्री राशन देने की बात करते हैं और हम 5 साल तक राशन के साथ-साथ तेल, घी, मिल्क पाउडर तथा चीनी भी फ्री देंगे। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छठवें चरण के अंतिम दिन गोरखपुर जनपद के खजनी विधानसभा अंतर्गत माल्हनपार चौराहे पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम महंगाई को कम करेंगे, युवाओं को रोजगार देंगे, किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य , उद्योग को बढ़ावा देने, मेडिकल में फ्री दवाई के साथ-साथ डॉक्टरों की उपलब्धता भी कराएंगे। अब ऑक्सीजन की कमी से कोई बच्चा नहीं मरेगा। उन्होंने कहा कि कि गोरखपुर में नाली की समस्या अभी बनी हुई है। वे 24 घंटे बिजली देने की बात करते हैं परंतु अभी तक एक भी बिजली का प्लांट नहीं बैठाये है, जितने भी बिजली के कारखाने बैठे हैं यह सब समाजवादी सरकार के बनाए हुए हैं। इनकी सरकार जितनी भी कार्यों का लोकार्पण करती है वह सब समाजवादी सरकार का कराया गया कार्य हैं। योगी सरकार ने कहा था कि हम मिसाइल बनाएंगे लेकिन 5 साल के अंदर इन्होंने माचिस की तिल्ली भी बनाने का काम नहीं किया उन्होंने कहा कि मैं किसानों की आय को दोगुना कर दूंगा परंतु वह किसानों की आय दुगना नहीं किए और नहीं तो यूरिया के बोरे से 5 किलो खाद की कटौती कर दी ।अगर यह पुनः सरकार बनाते हैं तो यूरिया की बोरी में 10 किलो खाद की कटौती कर देंगे।अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 3 तारीख को आप लोग साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाइए और 10 तारीख को बाबा लखनऊ से गोरखपुर के लिए जाएंगे और हमारी सलाह है कि जब वह जाएं तो अपने गुल्लू के लिए बिस्कुट लेते जाए इस दौरान जनसभा में से पारले जी बिस्कुट को भी उछाला गया।