नई दिल्ली: घरेलू ईधन की कंपनियों ने गुरुवार को तेल के नए दाम अपडेट कर दिए हैं, जिसके मुताबिक आज भी तेल के दाम स्थिर हैं, उनमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि रूस-यूक्रेन विवाद का असर इंटरनेशनल मार्कट में कच्चे तेलों के दामों पर पड़ा है और वहां ब्रेंट क्रूड फ्यूचर की कीमत में 1.4% की तेजी दर्ज की गई है, जिसके बाद वहां तेल की कीमत 94.88 डॉलर प्रति बैरल पर दर्ज की गई है। बावजूद इसके घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल का रेट नहीं बढ़ाया है। गौरतलब है कि दिवाली के बाद से भारत में पेट्रोल-डीजल का रेट नहीं बढ़ा है। मालूम हो कि पिछले साल 3 नवंबर को पेट्रोल-डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी हटाई थी, जिसके बाद राज्य सरकारों ने इस पर से वैट कम किया था और उसके बाद से पेट्रोल-डीजल का रेट लगातार स्थिर हैं।
ये हैं आज के पेट्रोल के दाम
दिल्ली : 95.41 रुपये प्रति लीटर, मुंबई : 109.98 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता : 104.67 रु रुपये प्रति लीटर, चेन्नई : 101.40 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु: 100.58 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ: 95.28 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद:108.20 रुपये प्रति लीटर, श्रीगंगानगर: 112 रुपये प्रति लीटर, पोर्ट ब्लेयर: 82.96 रुपये प्रति लीटर ।