आज मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण में 81 कार्मिक पाए गए अनुपस्थित

● अनुपस्थित कार्मिकों का कल इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल के कक्ष संख्या-17 में होगा प्रशिक्षण

देवरिया (आशुतोष यादव): विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने हेतु आज मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज टाउन हाल एवं एस०एस०बी०एल० इण्टरमीडिएट कालेज, देवरिया में प्रथम एवं द्वितीय पाली में सम्पन्न हुआ। कार्मिकों को ई०वी०एम० के बारे में जानकारी दी गयी। पीठासीन अधिकारी को स्टेशनरी दी गयी मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय को आयुष कीट उपलब्ध कराया गया। जनपद की समस्त विधान सभाओं में कार्मिकों को प्रशिक्षण स्थल पर ही बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने की समुचित व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी (कार्मिक / प्रशिक्षण) रवींद्र कुमार ने बताया है कि प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी-15, मतदान अधिकारी प्रथम-18 मतदान अधिकारी द्वितीय – 17 एवं मतदान अधिकारी तृतीय-31, कुल 81 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। 20 फरवरी को अनुपस्थित 23 कार्मिक भी आज उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किये। समस्त अनुपस्थित कार्मिकों का प्रशिक्षण 22 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल के कक्ष संख्या-17 में होगा। उन्होंने सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग के अनुपस्थित कर्मचारियों को अपने स्तर से निर्देशित करें कि कल दिनांक 22 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करे। उक्त तिथि को भी अनुपस्थित पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-134 के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in