कोलकाता, (बर्धमान जैन): 1 फरवरी 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-2023 देश के समक्ष पेश किया। इस महत्वपूर्ण विषय को मद्देनजर रखते हुए तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, साउथ कोलकाता ने 4 फरवरी 2022 शुक्रवार सांय 7:00 बजे जूम वेबीनार एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से यूनियन बजट 2022-2023 की गहन विश्लेषण कार्यशाला का आयोजन किया। फोरम के संगठन मंत्री श्री सुमित नाहटा और सदस्या श्रीमती प्रियंका नाहटा ने सजोड़े मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम की पावन शुरुआत की। टीपीएफ साउथ कोलकाता के कर्मठ और ऊर्जावान अध्यक्ष श्री आलोक चोपड़ा ने अपने अध्यक्षीय स्वागत व्यक्त्वय में सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए फोरम की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बहुत कुछ उसके वित्त बजट पर होता है। सही नीति इसे प्रगति के रास्ते पर ले जाती है और देश आत्म निर्भर बन तरक्की कर सकता है। इसके पश्चात् श्रीमती कंचन सिरोहिया ने कार्यशाला के प्रमुख वक्ता का सभी से परिचय करवाया । इस कार्यशाला में फोरम के वरिष्ठ सदस्य श्री सुमेरमल सुराना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने सभी के लिए बहुत ही उपयोगी जानकारियां और सुझाव दिए। उन्होंने बजट से संबंधित सारे पहलुओं को समझाते हुए लोगों का ज्ञानवर्धन किया। टीपीएफ के राष्ट्राध्यक्ष श्री नवीन पारख ने स्वयं कार्यक्रम में पधार कर टीम टीपीएफ साउथ कोलकाता को इस शानदार कार्यक्रम के संचालन के लिए बधाई दी और अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। टीपीएफ के ट्रस्टी श्री जयचंद मालू ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि TPF के आयोजन को हमें घर घर पहुंचाना है, जिससे हमारे समाज के लोगों को सही मार्गदर्शन मिल सके।कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मनोज नाहटा, ईस्ट जोन १ के अध्यक्ष श्री सुशील चोपड़ा एवं मंत्री श्री गणेश बैद, पूर्व ब्रांच अध्यक्ष श्री राजकुमार कोठारी, पूर्व ब्रांच अध्यक्ष धर्मचंद धाड़ेवा, महासभा पूर्व अध्यक्ष श्री राजकरण सिरोहिया, साउथ सभा पूर्व अध्यक्ष श्री विजय चोरड़िया, पूर्व ब्रांच उपाध्यक्ष जतनलाल बरड़िया , पूर्व राष्ट्रीय मंत्री श्री सुशील चोरड़िया, जोधपुर ब्रांच अध्यक्ष श्री पवन बोथरा, श्रीमती छवि बेंगानी, श्री मुकेश बोथरा, मुम्बई ब्रांच अध्यक्ष श्री तेज प्रकाश डांगी, राजसमंद ब्रांच अध्यक्ष श्री आर के जैन, साउथ सभा के कोषाध्यक्ष श्री रतनलाल सेठिया एवं सहमंत्री द्वितीय श्री यशवंत रामपुरिया की रही। कार्यक्रम के अंत में माननीय सुराना जी ने सभी लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।फोरम के मंत्री श्री प्रवीण कुमार सिरोहिया ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं, सदस्यों एवम अन्य संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों का इस कार्यक्रम में पधारने के लिए अपनी संपूर्ण टीम की तरफ से आभार ज्ञापन किया और भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम करने के लिए टीम की प्रतिबद्धता जताई।