देवरिया, (आशुतोष यादव): दिनांक 15.01.2022 को थानाध्यक्ष मईल उ0नि0 प्रमोद सिंह मय फोर्स वरेजी पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग से मोटर साईकिल पल्सर सवार 02 व्यक्तिओ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम व पता 01.शेषनाथ पटेल पुत्र स्व0 दीपचन्द्र पटेल निवासी पचौंहा थाना बरहज जनपद देवरिया व 02.बिल्लू यादव ऊर्फ आदित्य यादव पुत्र उदयभान यादव निवासी मेहियवां थाना बरहज जनपद देवरिया बताया गया। जमा तलाशी से 01 अदद लूट का मोबाईल Samsung कम्पनी का नीले रंग का एण्ड्रॉयड फोन बरामद किया गया, जो दिनांक 13.01.2022 को कसिली थाना मईल निवासी धन्नजय मिश्र जो शाम को कसीली गांव के दक्षिण रोड पर बात करते हुए जा रहे थे कि पल्सर मोटरसाईकिल से उपरोक्त दोनों अभियुक्त पिछे से झप्पटा मारकर मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे । जिसके सम्बन्ध में थाना मईल पर उक्त श्री धन्नजय मिश्र निवासी कसिली थाना मईल देवरिया के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 20/2022 धारा 323, 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामद मोबाइल को कब्जे में लेते हुये अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से लूट की मोबाइल के सम्बन्ध मे थाना मईल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 20/2022 धारा 323, 392 भादवि का सफल अनावरण किया गया ।