देवरिया, (आशुतोष यादव): विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद देवरिया को एरिया डामिनेशन हेतु अर्द्धसैनिक बल एसएसबी की दो कम्पनियां जनपद देवरिया को प्राप्त है । जो थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सनबीम विद्यालय एवं एनपीएस विद्यालय सोन्दा मे व्यवस्थापित है । जिनके द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार प्रत्येक दिवस थाना क्षेत्रो मे फ्लैग मार्च एवं चेकिंग की जाती है । आज दिनांक 15.1.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा एसएसबी की दोनो कम्पनियो के व्यवस्थापित विद्यालय सनबीम विद्यालय एवं एनपीएस विद्यालय सोन्दा का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम मे वहां पर उपस्थित अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों से किसी प्रकार की समस्या है कि नही है के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया किसी के द्वारा कोई समस्या नही बताई गयी तदुपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा दोनो विद्यालयों मे व्यवस्थापित अर्द्धसैनिक बलों को उपलब्ध कराये जाने वाली मूलभूत सुविधायें जैसे शौचालय, स्नानागार की साफ सफाई, बिजली, पानी आदि का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को उचित दिशा निर्देश दिए गए ।