देवरिया, (आशुतोष यादव) : जनपद देवरिया के महिला थाना में थाना कोतवाली एवं थाना तरकुलवा,थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत से आये कुल 03 पारिवारिक विवाद के मामले का प्रभारी निरीक्षक महिला थाना अर्चना सिंह महिला आरक्षी वर्तिका दूबे व म0का0 अनुपम पटेल के द्वारा काउन्सलिंग कर अथक प्रयास के बाद उन्हें समझा कर 03 जोड़ों क्रमशः 01.मुस्कान गुप्ता पत्नी विमल सा0 राघवनगर थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया 02.सन्धा पत्नी दुर्गेश गुप्ता निवासी-कामधेनके थाना-रामपुर कारखाना जनपद-देवरिया 03.जाहिदा खातून पत्नी जाफर अंसारी निवासी-भेली पट्टी, थाना-तरकुलवा जनपद-देवरिया द्वारा अपने गिले-शिकवे मिटाकर एक साथ रहने को राजी हो गये हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया के इस प्रयास से अब तक महिला थाना एवं महिला एच्छिक ब्यूरो देवरिया द्वारा सैकड़ो पति-पत्नि के जोड़ों को मिलाने का पुनीत कार्य किया गया है । जिसकी जनता के व्यक्तियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।