छत्तीसगढ़: सरगुजा जिले में एक युवक का दिल टूट गया तो उसने अपनी ही बाइक जला डाली। आस-पास के लोगों ने समझाया कि भाई बाइक जल रही है पास में मत रहो तो कहने लगा ठंड है आग ताप रहा हूं। दिल का फंडा है। लव टेंशन है…प्यार में कुछ भी हो सकता है। मैंने ही बाइक में आग लगाई है। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 25 दिसंबर का है। अंबिकापुर के सरगवां स्थित मझलीपारा स्थित मुख्य सड़क पर एक बाइक-धू-धूकर जल रही थी। यह देखकर कुछ लोगों ने बाइक के पास खड़े युवक को समझाया कि वहां मत खड़े रहो। इस पर युवक ने कोई जवाब नहीं दिया। वह आराम से वहीं टहलता रहा। सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग तरह की वीडियो सामने आती हैं। वहीं कुछ वीडियो तेजी से वायरल भी हो जाती हैं। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक प्यार में धोखा मिलने की बात कहकर अपनी बाइक को आग के हवाले करता दिखाई दे रहा है।
इस वायरल वीडियो में एक सिरफिरे युवक ने सड़क के किनारे अपनी बाइक पर आग लगा दी और इसी से अपनी ठंड को दूर करता दिखाई दिया। जब उस युवक से इसको लेकर राहगीरों ने सवाल किया तो पहले तो उसने कहा कि उसे ठंड लग रही है इसलिए नहीं विश्वकर्मा है और वह परसा का रहने वाला है। इसके बाद युवक ने बाइक में आग लगाने की असली वजह बताई। युवक ने कहा, “दिल टूट गया है, बीपी लो है, लव का टेंशन है, प्यार में कुछ भी हो सकता है.” फिर बाइक के पास जाकर हाथ सेंकने लगा। ये वाकया अम्बिकापुर शहर से लगे सरगंवा मझलीपारा मुख्य मार्ग का है।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation