पटना, (रामजी प्रसाद): जिस तरह से पूरे देश के किसान तीन कृषि काले कानून को लेकर दिल्ली के गाजीपुर में पिछले 1 साल से आंदोलन कर रहे थे जिसका समर्थन तमाम किसान संगठनों ने सहयोग किया तो वही बिहार की राजधानी पटना के राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 1 19 वी जयंती मनाई गई। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध यादव सहित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बारे में अपने अपने स्तर से विचार व्यक्त किए और साथ ही देश में किसान के समस्याओं पर भी चर्चा की गई।