भिवंडी, (सुरेश यादव): भिवंडी के शांती नगर इलाके के एक आटो रिक्शा चालक दंपति को पांच दिन के नवजात शिशु डेढ लाख रुपए मे बेचते थाणे के क्राइम ब्रांच टीम की युनिट नंबर एक ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सौदेबाजी कराने वाले मुं ब्रा इलाके के चार दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। थाणे के क्राइम ब्रांच युनिट नंबर एक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भिवंडी के शांतिनगर इलाके के रिक्शा चालक वकील अंसारी और उसकी पत्नी चार दिन पूर्व जन्मे अपने ही नवजात शिशु को बेचने की योजना बना रहे है इसके लिए वह लोग किसी दलाल के भी संपर्क मे है। रिक्शा चालक वकील को चार लड़की पहले ही थी और वह लोग लडके की लालसा मे थे लेकिन पांचवे बच्चे के रुप मे लडकी पैदा हुई तो आटो रिक्शा चालक दंपति ने नवजात शिशु को बेचने की योजना बनाने लगे जिसकी भनक थाणे के क्राइम ब्रांच युनिट नंबर एक को लग चुकी थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने नवजात शिशु को बेचने के लिए दलाली करने वाले मुम्बरा इलाके के जीनत रशीद खान (22), वसीम इसाक शेख (36), कायनात रिजवान शेख (30), मुजजिल रिजवान खान (30) को योजनाबद्ध तरीके से नवजात शिशु के माता पिता को डेढ लाख रुपए मे सौदा तय कराया और बच्ची को लेकर स्वागत होटल केसर मिल थाणे आने के लिए कहा। आटो रिक्शा चालक दंपति बच्ची को लेकर स्वागत होटल पहुंचे और दलालो से डेढ लाख रुपये लेते बच्चा बेचते गिरफ्तार कर लिया। हालाकि क्राइम ब्रांच ने बच्ची को सकुशल अपने कब्जे मे ले लिया और बच्ची को बेचने आए माता पिता के साथ चार दलाल को गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने बच्ची को डोंबिवली इलाके के सुधार गृह मे भेज दिया है।