मैनपुर: गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेजीपदर के आडरपारा मे एक हृदय विदारक घटना से पूरा क्षेत्र सन्न रह गया एक कलयुगी पिता द्वारा अपने चार वर्ष के पुत्र को कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियार से पहले बेरहमी से काट डाला और स्वयं फंासी के फंदे पर झुल गया। इस घटना के बाद दहशत के साथ क्षेत्र मे अजीब से सन्नाटा पसरा है। मामला मैनपुर विकासखण्ड के थाना अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने हरिभूमि को बताया ग्राम पंचायत भेजीपदर के आडरपारा मे निवास करने वाले चंद्रशेखर उम्र लगभग 26 वर्ष जो गांव से कुछ दुर पर उनके दो मकान है जहां वे निवास कर रहे थे और उनके साथ उनकी पत्नि व दो पुत्री और एक पुत्र भी साथ मे रहता था 01 दिसम्बर को सुबह चंद्रशेखर अपने पत्नि और बच्चो के साथ मारपीट करने लगा तो परिजन उससे बचने दुसरे घर मे जाकर छिप गये इसी बीच आरोपी चंद्रशेखर हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर अपने परिजनो को जान से मारने के लिए जोर -जोर से चिल्ला कर उन्हे ढुंढने लगे इसी बीच दुसरे घर मे छिपे परिजनो से आरोपी चंद्रशेखर ने अपने चार साल के पुत्र को छिनकर ले गया और कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड़ मासूम बच्चे पर हमला कर उसका निर्मम हत्या कर दी।परिजन जब तक मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था परिजनो ने आरोपी को आसपास देखा लेकिन कही नही मिला कुछ समय बाद आरोपी की लाश घर के नजदीक ईमली के पेड़ पर लटकता मिला परिजनो ने घटना की सूचना अमलीपदर थाना को दिया सूचना मिलते ही अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना मे लिया है। वही दुसरी ओर पुलिस के मुताबिक फिलहाल यह स्पष्ट नही हुआ है कि आरोपी ने इतना बड़ा घटना को क्यो अंजाम दिया। पुलिस मामले की जाॅंच कर रही है और जाॅंच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया एक पिता ने ऐसा क्यो किया इसका पता परिवार के लोगो के बयान दर्ज करने के बाद ही पता चल पायेगा शुरूआती स्थिति मे परिजन बयान देने की स्थिति मे नही थे इसलिए कारण का पता नही चला, मामले मे दो मर्ग तथा एक अपराध दर्ज किया गया है जिसमे खुद आरोपी भी मर चुका है।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation