भारत गौरव ट्रेन से करें 8 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज

ट्रेन

IRCTC Tour: आईआरसीटीसी ने एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको 8 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी का दर्शन कराया जाएगा. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल.

ट्रेन

8 ज्योतिर्लिंगों का करें दर्शन

आईआरसीटीसी, भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) से शिरडी और 8 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराने जा रहा है.

IRCTC

इस टूर पैकेज की शुरुआत बिहार से होने जा रही है. अगर आप बिहार में रहते हैं तो कटिहार स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन पकड़ सकते हैं. यह ट्रेन आपको 8 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करवाएगा.

IRCTC

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको 13 दिन और 12 रात 8 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराया जाएगा.

मंदिर

इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर तक ही है.

IRCTC

किराया

अगर आप इकोनॉमी में यात्रा करना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति 21,251 रुपये देने होंगे.

IRCTC

वहीं स्टैंडर्ड कोच में यात्रा करने के लिए 33,251 रुपये देने होंगे.

IRCTC

इन 8 ज्योतिर्लिंगों का करें दर्शन

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको द्वारकाधीश, ओंकारेश्वर, वाराणसी, त्र्यंबकेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर और सोमनाथ मंदिर का दर्शन कराया जाएगा.

IRCTC

आईआरसीटीसी की बेवसाइट

इस यात्रा की बुकिंग के लिए आप अपने स्थानीय पर्यटन भवन या आईआरसीटीसी की बेवसाइट -www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

आगे भी पढ़ें

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in