केसिंगा: आज दिनाक 16-08-2021 वार सोमवार को परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना ३ के सानिध्य मे श्रीमति मूर्ति देवी जैन स्व श्री विमल जी जैन (जनता राइस मिल) की धर्मपत्नि जी के १३ की तप का अभिनंदन कार्यक्रम केसिंगा तेरापंथ भवन परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुनि श्री जी के मंगल उदबोधन के पश्चात उनकी पौत्री प्रांजल जैन, स्थानियां सभा की और से श्री प्रवीण कुमार जैन ने तपस्वी की अनुमोदना करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए ।स्थानिय सभा की ओर से तपस्वी को साहित्य एवं गुरुदेव की तस्वीर भेट स्वरुप प्रदान किया गया।
कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation