कविता: मुग्ध सूत्र

✒️प्रफुल्ल चंद्र पाढ़ी

सुनसान है रात ।।
काली चादर तले
समय का हाहाकार ।
मिट्टी से उठ रहा है दीर्घश्वास
पायल की झंकार
नींद में अब
सैकड़ों कहानियां ।।
धड़ धड़ करके बज रहा है
मन का किबाड़ ।
जल उठ रहे हैं
एक एक करके मोमबत्ती
धूप के रंग के ।।
शायद बारिश हो रही है !!!

कोलनरा, रायगडा जिला
मो_८९१७३२४५२५

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *