इस्लामाबाद: चीनी वैक्सीन लेने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना वायरस का दूसरा लहर काफी तेजी से फैल रहा है। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की उम्र अभी 67 साल है और उन्होंने चीन से मिले टीके का इस्तेमाल किया था। इमरान खान ने चीन से मिले वैक्सीन की पहली डोज ली थी। आपको बता दें कि चीन अकसर अपने देश में बने घटिया सामानों की सप्लाई पाकिस्तान को करता रहता है और चीनी वैक्सीन को लेकर पहले ही कई सवाल हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन में बना वैक्सीन महज 50 प्रतिशत ही असरदार है।