पटना: राजद विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार के नीतीश सरकार के मंत्री रामसूरत राय को गुंडा कहा। पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों पर आरोप लगाया कि किसी को काम तो करना नहीं है, सारे सदन में आकर बकबक करते हैं, विपक्ष को बोलने तक नहीं दिया जाात, यहां तक कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी जब बोलने के लिए खड़े होते हैं, तब सत्ता पक्ष के सदस्या बौखला जाते हैं। वे जनहित के सवालों पर तिलमिला जाते हैं। तेज प्रताप ने दावा किया कि मंत्रियों की गुंडागर्दी ज्यादा दिनों तक नहीं चलने दी जाएगी। जनता सब समझ चुकी है। सबको सबक मिल जाएगा।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation