छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के संबन्ध में किया गया जागरूक
देवरिया: आज मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद देवरिया में लोक कल्याण ट्रस्ट उ0प्र0 व एण्टी करप्शन कमेटी ऑफ इण्डिया-ACCI देवरिया शाखा के संयुक्त तत्वाधान में थाना गौरीबाजार क्षेत्रान्तर्गत राजकीय महाविद्यालय इन्दुपरु गोैरीबाजार जनपद देवरिया में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा वृहद कार्यक्रम का आयोजन द्वीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। जहाॅ पर राजकयी महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा आज के समाज में घरेलू हिंसा के विरूद्ध आवाज उठाने तथा उसके बचाव के संबन्ध में नाट्य मंचन करते हुए वहाॅ उपस्थित छात्राओं, महिलाओं एवं प्रबुद्धजनों को जागरूक किया गया तथा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के संबन्ध में जागरूकता रंगोली बनाये जाने पर पुलिस अधीक्षक देवरिया मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें 1000/-रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय की उद्घोशिका डा0 प्रज्ञा मिश्रा प्रवक्ता भूगोल विभाग को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में वहां उपस्थित छात्राओं, महिलाओं एवं प्रबुद्धजनों को जागरूक करते हुए कहा गया कि मिशन शक्ति से बहुत बड़ा बदलाव महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान स्वालम्बन की दिशा में आया है। मा0 मुख्यमन्त्री उ0प्र0 की प्रमुख योजनाओं में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति प्रमुख योजना है। मिशन शक्ति के अन्तर्गत ही जनपद के समस्त थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जहां पर प्रशिक्षित महिला आरक्षियों द्वारा महिलाओं की समस्या को सुनते हुए उनका निस्तारण किया/कराया जाता है।
जनपद के दूर के क्षेत्रों की महिलाओं के सुविधा के लिये थाना सलेमपुर परिसर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चैकी स्थापित की गयी है, ताकि अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यालय आने की जरुरत न पड़े। उन्होने कहा कि डायल 112 व वूमेन पाॅवर लाईन 1090 पर आप द्वारा आज के समय में शिकायत करने पर पुलिस द्वारा कम से कम समय में मौके पर पहुॅच कर आप की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार जनपद में एन्टी रोमियों के सकारात्मक व सार्थक प्रभाव दिखा है। घटनाओं में कमी आई। महिलाओं के सम्मान के प्रति संकल्पवान होना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। नारी शक्तियों का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है।
महिलाये अब किसी क्षेत्र में पीछे नही है। मिशन शक्ति के तहत अभियान चलाकर उन्हे और जागरुक किये जाने का कार्य किया जा रहा है तथा वर्तमान समय में बेटियों तथा महिलाओं को शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है, जिससे वह अपनी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक हो सकें तथा यह हमारी एक सर्वोच्च प्राथमिकता भी है कि हम बेटियों व महिलाओं को शिक्षित करें।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक कल्याण ट्रस्ट उ0प्र0 के सचिव व एण्टी करप्शन कमेटी ऑफ इण्डिया-ACCI के अध्यक्ष श्री लवलेश शुक्ला व संचालिका डा0 प्रज्ञा मिश्रा, प्रवक्ता भूगोल विभाग राजकीय महाविद्यालय इन्दूपुर देवरिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रचार्य राजकीय महाविद्यालय डा0 उदयभान यादव, प्रभारी निरीक्षक गौरीबाजार गिरीजेश तिवारी, थानाध्यक्ष महिला थाना उ0नि0 प्रिती सिंह, लोक कल्याण ट्रस्ट उ0प्र0 सचिव श्री लवलेश कुमार, मलिाएं व छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation