क्या है नाटो
नाटो (NATO) यानी नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन दूसरे विश्वयुद्ध के बाद की बड़ी घटनाओं में से एक है. इसकी स्थापना मित्र देशों की ओर से 1949 की गई थी. यह एक तरह का सैन्य गठबंधन है. शुरुआत में इसके 12 सदस्य देश थे. मौजूदा समय में इसके 30 सदस्य देश हैं. इसके सदस्य देशों में मुख्य रूप से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं. बता दें, नाटो का मूल सिद्धांत ये है कि यदि किसी एक सदस्य देश पर हमला होता है तो बाकी देश उसकी मदद के लिए आगे आएंगे. नाटो के अनुच्छेद 5 में साफ कर दिया गया है कि यदि किसी सदस्य देश पर आक्रमण होता है तो सभी सदस्य देशों पर हमला माना जाएगा. ऐसी स्थिति में सभी सदस्य देश एकजुट होकर दुश्मन देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को अंजाम देंगे.