रायपुर : प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार बारिश हो रही है। रायपुर में देर रात से हल्की-हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं कुछ में येलो अलर्ट जारी है।बता दे, सरगुजा संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़ एवं कोरबा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना सिस्टम तेजी से बढ़ रहा है। इसीलिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन