लखनऊ: गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि बड़े दलों से फिलहाल गठबंधन की कोई संभावना नहीं है। हां, छोटे दलों को हम अपने साथ जोड़ने के लिए लगातार काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि बड़े दलों के साथ पिछली बार गठबंधन किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इस इंटरव्यू के दौरान अखिलेश से चाचा शिवपाल यादव के साथ संबंध को लेकर सवाल हुआ। सवाल यह था कि क्या शिवपाल यादव एक बार फिर से समाजवादी पार्टी में लौटेंगे ? इस पर अखिलेश ने सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन यह जरूर कहा कि उनकी अपनी पार्टी है। जसवंत नगर से वह चुनाव लड़ते हैं। इस कारण उनके खिलाफ हम अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करने वाले है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर शिवपाल यादव की पार्टी का कोई मजबूत उम्मीदवार मैदान में होगा, तब हम उसका भी समर्थन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भले वह पार्टी में हैं या नहीं हैं लेकिन परिवार में जरूर हैं। चाचा तो है ही।