पटना: पहले और दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहें अब आगामी 7 नवंबर को होने वाले अंतिम चुनाव पर टिकी हुई है तो वही भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह से महागठबंधन के नेताओं के चुनावी सभाओं में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। जनसैलाब मर रहा है इससे विपक्षी पार्टियां घबरा गई है। जनता का भीड़ देखकर उन्हें अपनी सत्ता की सकता हुआ नजर आ रहा है। अब जनता नीतीश के 15 साल के शासनकाल से ऊब चुकी है और परिवर्तन चाहती है। जिस तरह से बिहार में बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य की समस्या दुष्कर्म की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कानून व्यवस्था ध्वस्त होती नजर आ रही है अब जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation