होजाई: रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के चीफ एग्जीक्यूटिव एडिटर अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक उसके घर से खींचकर थाने ले जाना और उन्हें कष्ट पहुंचाना तथा कानून को अपने हाथों में पुलिस द्वारा लिए जाने के विरोध में आज असम के होजाइ जिला के मुख्य सड़क के पुलिस पॉइंट के सामने होजाई जिला पत्रकार संघ के द्वारा मौन धारण कर धर्मघाट अनशन किया गया। होजाइ जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष निरंजन सरावगी ने मुंबई पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार करने की घटना को निंदनीय बताया तथा उन्होंने कहा कि अर्नब गोस्वामी को बाइज्जत बरी करें तथा उन्हें सम्मान पूर्वक छोड़ दें । सरावगी ने बताया की अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी आसंवैधानिक है संविधान के चौथे स्तंभ के साथ बर्बरता पूर्वक घसीट कर ले जाना या देश के लिए खतरा है।
वही होजाई जिला पत्रकार संस्था के सचिव लीटू मणिनाथ ने कहां की जब तक अर्णव गोस्वामी को सम्मान पूर्वक नहीं छोड़ा जाता तब तक हम लोग पूरे देश के साथ साथ असम के होजाए जिला में भी अनशन करते रहेंगे । पत्रकारों ने काला बैज लगाकर भी प्रतिवाद किया । धरना प्रदर्शन समाप्त होने के संवाददाताओं का एक दल होजाए जिला के शंकर नगर में स्थित जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया । होजाई जिला के अंतर्गत सभी अस्थान के संवाददाता उपस्थित रहे । होजाई, लंका, निलबगन, मुराझार दबका के पत्रकार उपस्थित रहे ।
होजाई से राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation