लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना केस बढ़ने के बाद मेडिकल विभाग से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो राज्य की राजधानी लखनऊ से वायरल हुआ है। लखनऊ के भैंसाकुंड श्मशान घाट को टिन की शीट से चारों तरफ से घेरने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने इस पूरे मामले को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसा है। सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा है कि सच्चाई को इन दीवारों में नहीं छिपाया जा सकता है। सीताराम येचुरी ने लखनऊ के भैंसाकुंड श्मशान घाट को टिन की शीट से घेरने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए सीताराम येचुरी ने लिखा है, ”पहले नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद में झुग्गी बस्ती को छिपाने के लिए दीवार बनाकर उसको घेरा गया। अब ठीक वैसे ही लोगों की मौत को छिपाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन सच्चाई इन दीवारों में नहीं छिप सकती है।”