नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों के लिए पश्चिम बंगाल के मुक्षमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया तो भाजपा नेताओं ने उन पर हमला बोल दिया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी जी उन्हें दीदी-दीदी कहकर बुलाते हैं और वह उन्हें गालियां दे रही हैं। आप को बतादे पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के चरण बीत रहे हैं, वार-पलटवार की राजनीति भी बढ़ती जा रही है।