नई दिल्ली: ओल्ड दिल्ली रोड के गुरुग्राम में सेक्टर-12 में एक ढाबे पर थूक लगाकर रोटियां बनाई जा रही थीं। रोटी बनाते कुक का वीडियो एक कार सवार राहगीर ने चोरी-चुपके से बना लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को देखकर एक शख्स ने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ढाबा के मालिक और रसोइया (कुक) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि यह घटना मंगलवार को दर्ज की गई और स्थानीय समाचार रिपोर्टर द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद मामले में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कहा कि सेक्टर 12 में एक ढाबे के मालिक और उसके द्वारा नियुक्त एक कुक का एक वीडियो देखा गया, जिसमें रसोइया (रोटी) को तंदूर में रखने से पहले रोटी पर थूक लगाता हुआ दिख रहा है।