नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- केंद्र सरकार की कोविड रणनीति, स्टेज 1- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। स्टेज 2- घंटी बजाओ। स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ। एक दिन पहले उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पिछले महज 24 घंटों के भीतर ही देश में कोरोना वायरस के 2,17,353 नए मरीज मिले हैं और 1185 लोगों की जान संक्रमण के कारण गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के 1,18,302 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक भी हुए हैं। नए केस मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,42,91,917 और रिकवर मरीजों की संख्या 1,25,47,866 हो गई है।