● चोरी के 50 हजार नगद रूपये, जेवरात समेत कुल 31 लाख 50 हजार रूपये की बरामदगी
देवरिया: आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली मय हमराही वांछित अभियुक्त एवं शहर की चोरी की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर पूरवा चैराहे से हाटा रोड के पास से 03 बालअपचारी सहित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.अक्षय उर्फ रक्षा डोम पुत्र कोमल डोम निवासी-कोतवाली रोड स्थित झुग्गी झोपड़ी थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया 02.सुनील यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी-पिपरामदनगोपाल थाना-रामपुर कारखाना जनपद-देवरिया, 03.किशन साहनी पुत्र अरविन्द साहनी निवासी-अम्बेडकर नगर थाना-कोतवाली जनपद देवरिया, 04.गोल्डन कुमार सिंह पुत्र स्व0 गोर्वधन प्रसाद निवासी-ठठेरी गली थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया (सोनार चोरी के जेवरात खरीदने वाला) बताया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा बाल अपचारियों से दिन में शहर में जिन मकानों में ताले लगे होते थे उनकी रैकी कराई जाती थी ताकि कोई बाल अपचारी होने के कारण शक न कर सके, तत्पश्चात सभी मिलकर रात्रि में बन्द मकानों के ताले तोड़ कर उसमें चोरी करते थे और चोरी किये हुए रूपयों को आपस में बराबर बांट लेते थे और जेवरात को थोड़ा-थोड़ा कर के गोल्डन कुमार सिंह उपरोक्त को बेचते थे, आज भी हम लोग जो चोरी के शेष जेवरात थे उसे बेचने के लिए लाये थे। दिनांक 04.03.2021 व 19.03.2021 को देवरिया शहर के अम्बेडकर नगर में अलग-अलग जगहों पर, दिनंाक 29.03.2021 को राघव नगर में, दिनंाक 03.05.2021 को शिवपुरम काॅलोनी, दिनंाक 24.05.2021 को मुंसफ काॅलोनी दिनंाक दिनांक 18.05.2021 को उमानगर, दिनांक 26.04.2021 को सोन्दा में चोरी की घटनाओं को करना इकबाल किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के पास से चोरी के कुल 50 हजार रूपये नगद सहित पीली धातु व सफेद धातु के कुल 31 लाख रूपये के जेवरात बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी से थाना कोतवाली पर पंजीकृत अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0-131/2021 धारा-380,457 भादंसं, मु0अ0सं0-193/ 2021 धारा-380 भादंसं, मु0अ0सं0-324/2021 धारा-380,457 भादंसं, मु0अ0सं0-329/2021 धारा-380,457 भादंसं, मु0अ0सं0-285/2021 धारा-380 भादंसं, मु0अ0सं0-254/2021 धारा-380 भादंसं, मु0अ0सं0-158/2021 धारा-380 भादंसं का सफल अनावरण करते हुए, संबन्धित अभियोगों से चोरी रूपयों एवं जेवरातों की बरामदगी की गयी।
पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000/-रूपये पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation