पटना: पुर्णिया ज़िला की रुपौली प्रखंड स्तित ग्राम धुसर का यह स्वास्थ्य उप केंद्र है। 30 वर्षों से स्वास्थ्य उप केंद्र का भवन इसी तरह है। आज तक किसी एमएलए एमपी का ध्यान इस पर नहीं पड़ा। बहुत बार एप्लीकेशन दिया गया लेकिन किसी का ध्यान नहीं पड़ा।
इस समाज को स्वास्थ्य संबंधी बहुत परेशानी झेलना पड़ता है। भाई रौशन यादव ने आग्रह किया है कि माननीय एमएलए, एमपी एवं एमएलसी साहब इस धूसर ग्राम वासियों पर ध्यान देने का कष्ट करेंगे।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation